वरीय संवाददाता जमशेदपुरजुबिली पार्क में बुधवार को कदमा बाला गणपति विलास का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. इसमें संस्था के अध्यक्ष केजे राव ने भाजपा के विधायक रघुवर दास, सरयू राय और मेनका सरदार का बीजी विलास परिवार की ओर से स्वागत और अभिनंदन करने की घोषणा की. वार्षिक कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन के लिए कई खेल का आयोजन किया गया. इस दौरान संस्था की सालाना गतिविधि, 2015 में गणेश महोत्सव का आयोजन समेत अन्य सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष कुनकु जगन्नाथ राव, कार्यकारी अध्यक्ष बी बापूजी, महासचिव आनंद राव, कनका राव, एम शिवमणि, वाइके शर्मा, आइ बाबू राव, के नरसिंह राव, अंजी राव, प्रवास आंध्रा सेंट्रल तेलुगू कमेटी के केवीआर मूर्ति, आंध्र भक्त श्री राम मंदिर कमेटी बिष्टुपुर के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, सूरत गुजराती सरदार पेटल मंच अध्यक्ष कांतिभाई पटेल समेत अन्य मौजूद थे. 2015 में भव्य गणेश महोेत्सव होगा : केजे रावजमशेदपुर. बीजी विलास कमेटी, कदमा के अध्यक्ष केजे राव ने कहा कि शताब्दी वर्ष को लेकर 2015 में भव्य और यादगार गणेश महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए पहले से तैयारी शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बार का आयोजन कुछ अलग होगा.
Advertisement
रघुवर, सरयू मेनका का स्वागत करेगा बीजी विलास
वरीय संवाददाता जमशेदपुरजुबिली पार्क में बुधवार को कदमा बाला गणपति विलास का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. इसमें संस्था के अध्यक्ष केजे राव ने भाजपा के विधायक रघुवर दास, सरयू राय और मेनका सरदार का बीजी विलास परिवार की ओर से स्वागत और अभिनंदन करने की घोषणा की. वार्षिक कार्यक्रम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement