घाटशिला: पहले राउंड में पिछड़े लक्ष्मण,फिर रामदास को पछाड़ालक्ष्मण टुडू : 52,506 मतरामदास सोरेन : 46,103 मतसिंड्रेला बलमुचु : 36,672जीत का अंतर : 6403वरीय संवाददाता, जमशेदपुरघाटशिला विधानसभा से जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण टुडू पहले राउंड में झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन से 168 वोट से पिछड़ गये थे. पहले राउंड में लक्ष्मण टुडू को 3069 और रामदास सोरेन को 3237 मत मिले थे. दूसरे राउंड में लक्ष्मण टुडू ने रामदास सोरेन को 1009 मतों से पीछे धकेल दिया. दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सिंड्रेला बलमुचु को रामदास सोरेन से 425 मत ज्यादा मिले. दूसरे राउंड में लक्ष्मण टुडू को 3158, सिंड्रेला बलमुचु को 2574 और रामदास सोरेन को 2149 मत मिले. दो से पांच राउंड तक सिंड्रेला बलमुचु दूसरे स्थान पर रही. दूसरे राउंड से लक्ष्मण टुडू ने जो बढ़त बनायी, वह पांचवें राउंड तक कायम रही, लेकिन छठे राउंड से 9 राउंड तक रामदास सोरेन ने बढ़त बना ली.10 वें राउंड में लक्ष्मण टुडू ने बढ़त बनायी, लेकिन उनसे ज्यादा मत सिंड्रेला बलमुचु को मिले. 11 वें राउंड में लक्ष्मण टुडू पुन: 576 मतों से पिछड़ गये, इस राउंड में सबसे ज्यादा 3480 मत सिंड्रेला को मिले. 12 एवं 13 वें राउंड में लक्ष्मण टुडू ने बढ़त ली, लेकिन 14 एवं 15 राउंड मंे रामदास सोरेन उनसे आगे निकल गये. 16 वें राउंड से लक्ष्मण टुडू ने बढ़त कायम रखी, जो उन्हें जीत दिलायी.
Advertisement
घाटशिला: पहले राउंड में पिछड़े लक्ष्मण,फिर रामदास को पछाड़ा
घाटशिला: पहले राउंड में पिछड़े लक्ष्मण,फिर रामदास को पछाड़ालक्ष्मण टुडू : 52,506 मतरामदास सोरेन : 46,103 मतसिंड्रेला बलमुचु : 36,672जीत का अंतर : 6403वरीय संवाददाता, जमशेदपुरघाटशिला विधानसभा से जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण टुडू पहले राउंड में झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन से 168 वोट से पिछड़ गये थे. पहले राउंड में लक्ष्मण टुडू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement