जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल में डीसी डॉ अमिताभ कौशल के औचक निरीक्षण के 48 घंटे बाद गुरुवार को अधीक्षक डॉ शिवशंकर प्रसाद हरकत में आये. उन्होंने निरीक्षण के दौरान डय़ूटी पर अनुपस्थित पाये गये तीन चिकित्सकों को शो कॉज नोटिस जारी किया है.
अधीक्षक ने गाइनिक वार्ड के डॉ बीके चौधरी, ऑर्थो के डॉ जीएस बड़ाइक और दंत विभाग के डॉ विमलेश को 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. इसके अलावा सभी चिकित्सकों को डय़ूटी के वक्त एप्रन और नेमप्लेट पहन कर आने का भी आदेश दिया है.
इसकी नाफरमानी होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. वहीं, डॉ प्रसाद ने रेडियोलॉजी विभाग में बगैर रसीद के हो रहे एक्स रे पर भी कर्मचारी सुरेंद्र गुप्ता से जवाब मांगा है. इसीजी विभाग को भी जवाब देने के लिए कहा गया है.