22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाब स्टार टीम बनी विजेता

तीन गोल दागकर गुलाब स्टार निर्मल चौक बना विजेताफोटो हैनीमडीह : जेजेजीसी हेवेन द्वारा आयोजित एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गुलाब स्टार निर्मल चौक ने एकेएसएस शहरबेड़ा टीम को तीन गोल दागकर विजेता के खिताब पर कब्जा कर लिया. विजेता दल को समाजसेवी अक्षय कुमार मंडल के हाथों 45 किग्रा की खस्सी, उपविजेता […]

तीन गोल दागकर गुलाब स्टार निर्मल चौक बना विजेताफोटो हैनीमडीह : जेजेजीसी हेवेन द्वारा आयोजित एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गुलाब स्टार निर्मल चौक ने एकेएसएस शहरबेड़ा टीम को तीन गोल दागकर विजेता के खिताब पर कब्जा कर लिया. विजेता दल को समाजसेवी अक्षय कुमार मंडल के हाथों 45 किग्रा की खस्सी, उपविजेता दल को समाजसेवी खगेंद्र नाथ गोप के हाथों 40 किग्रा की खस्सी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली डीवीसी आमबागान को वार्ड सदस्य अघोरी टुडू व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली जेजेजीटीएमजी बलरामपुर पश्चिम बंगाल को वार्ड सदस्य श्यामप्रसाद सिंह के हाथों 25-25 किग्रा की खस्सी पुरस्कार स्वरूप दी गयी. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष खेतु मुर्मू , सचिव सोनु बेसरा, कोषाध्यक्ष कमलकांत प्रामाणिक, शंभुनाथ गोराई, अघोरी सिंह, श्रावण कुमार मंडल, गुरूपद माझी आदि उपस्थि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें