जमशेदपुर : जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में दो नये सत्र न्यायालय जुड़ गये हैं. हाइकोर्ट के आदेश पर एडीजे दीपक कुमार तिवारी और नलिन कुमार का तबादला जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में किया गया है. दोनों जज ज्वाइन करने के बाद इन्हें एडीजे-4 और एडीजे-5 के रूप में नियुक्त किया गया है.
जिससे अब एडीजे कोर्ट की संख्या 3 से बढ़कर 5 हो गयी है. हालांकि एडीजे-1 दीपक कुमार और एडीजे-3 एसएस दूबे का जमशेदपुर से अन्यत्र तबादला हो चुका है. तबादले के बाद इन्हें जमशेदपुर कोर्ट से जाने में अभी वक्त लगेगा जो प्रक्रिया का हिस्सा है.
इसके बाद एडीजे-4 और 5 को एडीजे-1 और एडीजे-3 के रूप में पदभार संभालने के लिए कहा जायेगा या नये एडीजे यहां आयेंगे यह हाइकोर्ट तय करेगी. फिलहाल जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में 5 एडीजे कोर्ट चल रहे हैं.