आदित्यपुर: स्वास्थ्य केंद्र आदित्यपुर में उपस्थिति पंजी दिखाने की मांग को लेकर सोमवार को हंगामा हुआ. कोल्हान मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष जेपी सिंह वहां के कर्मचारियों से चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति पंजी देखने की मांग की. तभी वहां केंद्र प्रभारी डॉ मृत्युंजय सिंह पहुंचे और उपस्थिति पंजी दिखाने से इंकार कर दिया. इसको लेकर दोनों के बीच हंगामा हुआ.
इसकी जानकारी आदित्यपुर पुलिस को दी गयी. इसके बाद दोनों आदित्यपुर थाना पहुंचे. थाना प्रभारी केएन मिश्र ने श्री सिंह को समझाया कि किसी भी सरकारी या गैर सरकारी विभाग की उपस्थिति पंजी कोई भी व्यक्ति नहीं देख सकता है. दूसरी ओर श्री सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संगठन की टीम अस्पताल का निरीक्षण करने गयी थी.
इस दौरान डॉ मृत्युंजय सिंह ने उनके साथ र्दुव्यवहार किया. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जायेगी. साथ ही डॉ सिंह ने कहा कि किसी साजिश के तहत श्री सिंह द्वारा परेशान करने का काम किया जा रहा है.