17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रांची में जमा होगा 15 लाख से ज्यादा टीडीएस

जमशेदपुर: आयकर विभाग में बड़ा बदलाव करते हुए इसे तत्काल प्रभावी कर दिया गया है. 15 लाख से ज्यादा टीडीएस (आय पर कर की कटौती) जमा करने वाली कंपनियों को रांची स्थित सहायक आयुक्त टीडीएस के कार्यालय में रिटर्न जमा करने को कहा गया है. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत तमाम वैसी कंपनियों को टीडीएस […]

जमशेदपुर: आयकर विभाग में बड़ा बदलाव करते हुए इसे तत्काल प्रभावी कर दिया गया है. 15 लाख से ज्यादा टीडीएस (आय पर कर की कटौती) जमा करने वाली कंपनियों को रांची स्थित सहायक आयुक्त टीडीएस के कार्यालय में रिटर्न जमा करने को कहा गया है. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत तमाम वैसी कंपनियों को टीडीएस जमा करने को कहा गया है, जो 15 लाख से ज्यादा का रिटर्न जमा करती हैं. पूरे बिहार-झारखंड के लिए यह बदलाव किया गया है.

पटना में प्रिंसिपल कमिश्नर के अंतर्गत सारे सीआइटी (कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स) को लाया गया है. रांची के सीआइटी भी उसके अधीन होंगे. टीडीएस में भी नया बदलाव लाया गया है. सीआइटी अपील की संख्या को भी छह कर दिया गया है. जमशेदपुर में 15 लाख से कम टैक्स जमा करने वाले ही टैक्स जमा करेंगे. फाइल को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.

प्रोफेशनल के अनुसार नया सर्किल

आयकर विभाग की ओर से जमशेदपुर समेत तमाम हिस्से में अलग-अलग सर्किल को अलग-अलग प्रोफेशन भी दे दिया गया है, जो उसका डिलिंग करेगा. व्यापार, उद्योग, वकील, पत्रकार, सैलेरी क्लास से लेकर तमाम वर्ग को अलग-अलग सर्किल में डाला गया है, जो उससे जुड़ा हुआ मामला देखा करेगा. आने वाले दिनों में सारे प्रोफेशनल पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.

चाईबासा में खुलेगा नया कार्यालय

आयकर विभाग की ओर से बिहार और झारखंड में छह नया सेंटर खोलने की योजना बनायी गयी है, जिसके तहत बिहार के बक्सर, औरंगाबाद और लखीसराय में सेंटर खोला जा रहा है. वहीं, झारखंड में दुमका, कोडरमा और चाईबासा में भी सेंटर खोला जा रहा है. रांची और पटना में दो अंतरराष्ट्रीय टैक्सेशन पदाधिकारी (आइटीओ) का पद भी सृजित किया गया है, जो पूरे झारखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली आमदनी पर नजर रखने के साथ ही टैक्स का कलेक्शन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें