15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉअजय की पांच योजनायें अपूर्ण, विद्युत का फंड आया

डॉ अजय की 2012-13 में कार्यान्वित योजना- 41- पूर्ण योजना- 37-अपूर्ण 4वित्तीय वर्ष 2013-14 की कार्यान्वित योजना -1, पूर्ण 0, अपूर्ण -1कुल कार्यान्वित योजना 42, पूर्ण योजना 37, अपूर्ण योजना पांचकुल व्यय 167.752 लाख रुपये वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के सांसद निधि की 42 में से 37 योजनायें पूर्ण हुई हैं, जबकि […]

डॉ अजय की 2012-13 में कार्यान्वित योजना- 41- पूर्ण योजना- 37-अपूर्ण 4वित्तीय वर्ष 2013-14 की कार्यान्वित योजना -1, पूर्ण 0, अपूर्ण -1कुल कार्यान्वित योजना 42, पूर्ण योजना 37, अपूर्ण योजना पांचकुल व्यय 167.752 लाख रुपये वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के सांसद निधि की 42 में से 37 योजनायें पूर्ण हुई हैं, जबकि पांच अब भी अपूर्ण हैं. तीन योजनाएं बीडीओ बहरागोड़ा और दो बीडीओ गुड़ाबांधा के पास अपूर्ण हैं. यह बातें प्रखंड स्तरीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान सामने आयी है. दूसरी ओर वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो की सांसद निधि का ढाई करोड़ रुपये का आवंटन जिला को मिल गया है. आचार संहिता लागू रहने के बीच फंड मिलने के कारण सांसद निधि की योजनाएं स्वीकृत नहीं हुई हैं. आचार संहिता हटने के बाद सांसद निधि से योजनाएं शुरू होने की संभावना है. ———————–बलमुचु की 60 योजनाएं पूर्ण, 16 अपूर्ण प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी है कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में राज्य सभा सांसद डॉ बलमुचू की कुल कार्यान्वित 76 में से 60 योजनाएं पूर्ण और 16 अपूर्ण हैं. इसमें सबसे ज्यादा 57 योजनाएं कार्यपालक अभियंता एनआरइपी के पास थीं जिनमें से 52 पूर्ण हुई हैं. पश्चिम सिंहभूम जिले में 16 योजनाओं से पांच पूर्ण हुई हैं और 11 अपूर्ण हैं. वित्तीय वर्ष 2013-14 में डॉ बलमुचू की कुल कार्यान्वित योजना 64 में 64 अपूर्ण है. इसमें कार्यपालक अभियंता एनआरइपी के पास 59, बीडीओ घाटशिला के पास 3 योजनायें हैं. वित्तीय वर्ष 2012-13 में डॉ बलमुचू के लिए 458.323 लाख रुपये की राशि विमुक्त की गयी थी जिसमें 426.673 लाख रुपये व्यय हुए. 2013-14 में 241.734 लाख राशि विमुक्त की गयी जिसमें अब तक 58.018 लाख रुपये व्यय हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें