17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीमपाड़ा से ट्रेन लुटेरे गिरफ्तार

गम्हरिया: ट्रेनों में लूटकांड जैसी घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को सीनी रेल पुलिस व क्राइम ब्रांच टाटा के संयुक्त अभियान में माल समेत गिरफ्तार किया गया. पुलिस का दावा है जल्द ही गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अभियान में सीनी रेल ओसी रघुवीर सिंह, […]

गम्हरिया: ट्रेनों में लूटकांड जैसी घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को सीनी रेल पुलिस व क्राइम ब्रांच टाटा के संयुक्त अभियान में माल समेत गिरफ्तार किया गया. पुलिस का दावा है जल्द ही गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अभियान में सीनी रेल ओसी रघुवीर सिंह, एसआइ डी प्रसाद, आरपी जैसन व क्राइम ब्रांच के सदस्य तथा रेल पुलिस के जवान शामिल थे.

लूटे गये माल कुछ घंटों में बरामद
श्री सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे सीनी व गम्हरिया रेलवे स्टेशन के मध्य उत्कल एक्स्प्रेस से लूटी गयी पांच पेटी प्रेशर कूकर को पुलिस ने कुछ घंटों में ही बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि लूटे गये सामानों को दिल्ली से बालेश्वर के लिए बुक कराया गया था.

इस बीच गम्हरिया-सीनी के मध्य लुटेरों ने सामान को लूट लिया. इसकी सूचना पाकर रेल पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा गठित दल ने स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में छापामारी कर लूटे गये सामान व गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बरामद सामग्रियों की कीमत करीब 35 हजार बतायी गयी.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता
श्री सिंह ने बताया कि छापामारी में पकड़ाये सदस्य अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. गिरोह का मास्टर माइंड फरार है. पुलिस छापामारी कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी हो जाने से ट्रेनों में लूटकांड जैसी घटना पर विराम लग जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें