जमशेदपुर: जिला पुलिस का दावा है कि विनोद अग्रवाल की हत्या समेत आधा दर्जन कांडों का खुलासा हो गया है. सभी कांडों को सलाउद्दीन के इशारे पर अंजाम दिया गया है. जल्द ही प्रमाण समेत कई अपराधियों को मीडिया के सामने पेश कर दिया जायेगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या के पूर्व विनोद अग्रवाल की मानगो व सलगाझुड़ी के दो युवकों ने रेकी की थी. सलाउद्दीन एवं उसके गिरोह के पकड़ाये लोगों ने दोनों युवकों के नाम पुलिस को बताये हैं.
पुलिस दोनों को तलाश रही है. पुलिस के मुताबिक 21 जून को बबलू गोप तथा राजेश लोहरा परसुडीह मंडी पहुंचे और विनोद अग्रवाल पर नजर रखनी शुरू कर दी. जैसे ही मंडी से विनोद अग्रवाल निकले, दोनों पल्सर से पीछे लग गये. राजेश पल्सर चला रहा था. बबलू पीछे बैठा था. टयूब डिवीजन के नजदीक पुलिया पर अंधेरा देख दोनों ने कैंची मार कर गाड़ी रोकी और रुपये लूटने की कोशिश की. दोनों ने पहले गाड़ी की चाबी ली और बैग छीना. इसके बाद चाकू (उस्तुरा) व गोली मार कर फरार हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों रांची भाग गये. पुलिस का कहना है कि विनोद अग्रवाल की हत्या व लूट की पूरी साजिश सलाउद्दीन के इशारे पर रची गयी थी.
बागबेड़ा-परसुडीह से चार को उठाया
जिला पुलिस ने विनोद अग्रवाल हत्या मामले में बागबेड़ा तथा परसुडीह थाना क्षेत्र से दीपक साहू समेत चार युवकों को हिरासत में लिया है. एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने बागबेड़ा थाना में चारों से पूछताछ की. बाद में एसएसपी ने बागबेड़ा थाना में डीएसपी कन्हैया उपाध्याय, बागबेड़ा, परसुडीह, सुंदरनगर, सिदगोड़ा तथा टेल्को थाना प्रभारी के साथ बैठक की. इसके बाद एसएसपी के नेतृत्व में कई जगहों पर छापामारी की गयी.