जमशेदपुर: जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में छेड़खानी का विरोध करने पर मो एहसान को बाइक पर सवार दो युवकों ने मारपीट के बाद फायरिंग की. शोर मचाने पर दोनों बाइक से भागने लगे. स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधी काना छोटू को पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई की. जबकि उसका साथी भाकुड़ बाइक छोड़ कर फरार हो गया.
पुलिस ने काना छोटू के पास एक देसी कट्टा तथा जिंदा कारतूस समेत ग्लैमर बाइक (जेएच05एस-8860) को जब्त कर लिया है. पुलिस ने घायल मो एहसान तथा लोगों की पिटाई से घायल आरोपी काना छोटू का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया. इस संबंध में मो एहसान के बयान पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
क्या है मामलात्नमो एहसान ने बताया कि उसके भगीना की पत्नी के साथ काना छोटू तथा भाकुड़ ने छेड़खानी की. इसकी सूचना रात आठ बजे उसने भगीना और उसकी पत्नी के साथ थाना पहुंच कर जुगसलाई पुलिस को दी. थाना में शिकायत की जानकारी दोनों को हो गयी.
रात साढ़े नौ बजे के लगभग मो एहसान जब घर लौट रहा था, इस बीच रास्ते में दोनों बाइक पर सवार होकर आये और उसे घेर लिया. उसके साथ मारपीट करने लगे. उसके द्वारा शोर मचाने पर फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग जुट गये और भागने के क्रम में लोगों ने काना छोटू को पकड़ कर पीटा.