जमशेदपुर: विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर जिला शिक्षा विभाग गंभीर है. इसे लेकर समय-समय पर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है.
जहां उपस्थिति कम पायी जा रही है, वहां बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर व आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है.
डीएसइ अभय शंकर ने विद्यालयों को बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने को कहा है. बावजूद जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उनके नाम चिह्न्ति कर ग्राम या स्कूल प्रबंध समिति के साथ बैठक कर नाम काटने का निर्देश दिया है. विद्यालय में निरीक्षण पंजी रखना भी अनिवार्य बताया है.