लाइफ रिपोर्टर@आदित्यपुर एनआइटी जमशेदपुर के छात्रों को टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से रेडी इंजीनियर नामक कार्यक्रम के तहत 42 घंटों का सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण दिया गया. इसके पहले बैच के प्रशिक्षण के समापन पर मंगलवार को प्रोडक्शन व मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के 35 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो रामबाबू कोडाली, प्रो एएम तिग्गा अन्य शिक्षक तथा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. कंपनी द्वारा तकनीकी छात्रों को इस तरह का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाता है, ताकि कल के इंजीनियर को बेहतर तकनीकी शिक्षा मिल सके. स्टील उत्पादन में मिलेगा मददटाटा टेक्नॉलॉजी का रेडी इंजीनियर्स नामक सॉफ्टवेयर स्टील उत्पादन में मदद करेगा. इसके प्रशिक्षण के लिए संस्थान के साथ कंपनी का एमओयू हुआ था. पिछले साल से शुरू किया गया यह प्रशिक्षण सॉफ्टवेयर उपलब्ध नहीं रहने के कारण बीच में बंद हो गया था. अब फिर शुरू हो गया है. पहले बैच को प्रशिक्षण देने के बाद अब दूसरा बैच बनाने की तैयारी की जा रही है. इच्छुक छात्र इसमें प्रशिक्षण लेते हैं. इससे उनको कैम्पस सेलेक्शन में मदद मिलती है. यह एक तरह सपोर्टिव एजुकेशन है. इसे कॉरपोरेट सस्टेनएबिलिटी टू फॉस्टर बेटर एजुकेशन फॉर टूमौरो इंजीनियर्स कहा जाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एनआइटी छात्रों को मिला सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण
लाइफ रिपोर्टर@आदित्यपुर एनआइटी जमशेदपुर के छात्रों को टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से रेडी इंजीनियर नामक कार्यक्रम के तहत 42 घंटों का सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण दिया गया. इसके पहले बैच के प्रशिक्षण के समापन पर मंगलवार को प्रोडक्शन व मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के 35 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement