इंडस्ट्री ऑल ग्लोबल यूनियन ने आयोजित की कार्यशालासंवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी क्लब में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि तरुण दागा (टिनप्लेट कंपनी के प्रबंध निदेशक) ने कहा कि स्वास्थ्य, सुरक्षा व पर्यावरण रक्षा हम सबकी सामाजिक जिम्मेवारी है. इस पर सभी को ध्यान देना चाहिए. पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ का खामियाजा किसी न किसी रूप में हम सबको भुगतना पड़ता है. उन्होंने उत्तराखंड और जम्मू में आयी तबाही का उदाहरण देते हुए इससे सबक लेने की जरूरत पर बल दिया. रविवार को इंडस्ट्री ऑल ग्लोबल यूनियन के झारखंड चैप्टर के संयोजक राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य, सुरक्षा व पर्यावरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. विशिष्ट अतिथि सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि लघु व मध्यम उद्योगो में भी मजदूरों के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए. राकेश्वर पांडेय ने कहा कि आज देश में 93 प्रतिशत मजदूर असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं जहां उन्हें स्वास्थ्य, सुरक्षा व पर्यावरण संबंधित जानकारी तो दूर की बात, उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान, पीएफ, इएसआइ जैसी मुलभूत सुविधाएं नहीं मिलती है. कार्यशाला में इंडस्ट्री ऑल ग्लोबल यूनियन महिला समिति की अध्यक्ष देविका सिंह ने कार्यक्रम में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी होने पर प्रसन्नता जतायी. इस अवसर पर एटक नेता कॉमरेड बीएन सिंह, टाटा स्टील के हेड सेफ्टी अगम कुमार, उषा सिंह, अजंता डे सरकार, शिखा चौधरी, नीलम चौधरी, संगीता तिवारी, मीरा तिवारी, झरना-मन्ना समेत अन्य शामिल हुए. संचालन शैलेश पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन मनमोहन शर्मा ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण रक्षा सबकी जिम्मेवारी : तरुण दागा (उमा-5, 6)
इंडस्ट्री ऑल ग्लोबल यूनियन ने आयोजित की कार्यशालासंवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी क्लब में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि तरुण दागा (टिनप्लेट कंपनी के प्रबंध निदेशक) ने कहा कि स्वास्थ्य, सुरक्षा व पर्यावरण रक्षा हम सबकी सामाजिक जिम्मेवारी है. इस पर सभी को ध्यान देना चाहिए. पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ का खामियाजा किसी न किसी रूप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement