जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मंगलवार की सुबह 10.05 बजे जमशेदपुर प्रखंड विकास कार्यालय, अंचल कार्यालय और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ दयानंद कारजी, सीओ प्रभात भूषण एवं सीडीपीओ ऑफिस में नहीं मिले. साथ ही तीनों कार्यालय के कई कर्मचारी भी वहां नहीं थे.
डीसी ने उपस्थिति पंजी अपने कब्जे में ले ली. इन सभी लोगों को शो कॉज जारी करते हुए जवाब मांगा गया है. निरीक्षण के दौरान ही बीडीओ और सीओ कार्यालय पहुंचे. निरीक्षण के बाद डीसी बीडीओ कार्यालय के बाहर कुर्सी लगा कर बैठ गये और वहां कार्य कराने आये लोगों से पूछताछ की. डीसी ने लोगों के जाति व अन्य प्रमाणपत्र से संबंधित दस्तावेज स्वयं देखे. नाम एवं प्रमाण पत्र के कागजात की जांच की.
जिस व्यक्ति के पास एक से ज्यादा प्रमाणपत्र से संबंधित कागजात मिले उन्हें फटकार लगायी. जांच के दौरान कई बिचौलिया एवं दलाल भी पकड़े गये जिन्हें डीसी ने चेतावनी दी. निरीक्षण के बाद 11. 58 बजे डीसी वहां से निकल गये.