जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में छात्रों की संख्या के अनुसार शिक्षकों का स्थानांतरण किया जायेगा. गुरुवार को विवि में हुई सिंडिकेट की 18वीं मीटिंग में यह निर्णय लिया गया. सिंडिकेट ने विवि प्रशासन पर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई के लिए जोर दिया है. इसके अलावा, विश्वविद्यालय के प्रथम वार्षिक दीक्षांत समारोह में बजटीय प्रावधान के अनुरूप खर्च किया जायेगा.
समारोह के लिए आवंटित 30 लाख रुपये खर्च होंगे. विश्वविद्यालय की सिंडिकेट ने इसके लिए सहमति दे दी है. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन पर सहमति प्रदान की गयी. अनुकंपा के आधार पर छह मामलों का निबटारा किया गया, जिनमें से पांच मामलों की समीक्षा करते हुए चतुर्थ वर्ग में 2550-3200 रुपये वेतनमान पर नियुक्ति की सहमति प्रदान की गयी. इनमें दो मामले टाटा कॉलेज चाईबासा, तीन घाटशिला कॉलेज व एक जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज से संबंधित हैं.
आरंभ में उन्होंने सभी सदस्यों से विश्वविद्यालय के विकास में सहयोग की अपील की, जिस पर सभी ने सहमति जतायी. सिंडिकेट में नये सदस्य प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, विधायक रामचंद्र सहिस और अमिताभ सेनापति का परिचय कराते हुए स्वागत किया गया. बैठक में राज्यपाल के नामित सदस्य राजेश कुमार शुक्ल, प्रो दिगंबर हांसदा, डॉ स्नेहलता सिन्हा आदि मौजूद थे.