15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोडक्ट के सैम्पल लिये गये

आदित्यपुर: स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के कई फूड प्रोडेक्ट कंपनियों में सिविल सजर्न डॉ एसके झा के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान प्रोडक्ट के भी जांच के लिए सैम्पल लिये गये. कार्रवाई के बाद फूड प्रोडक्ट कंपनियों में हड़कंप मच गयी. डॉ झा ने बताया कि निरीक्षण का […]

आदित्यपुर: स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के कई फूड प्रोडेक्ट कंपनियों में सिविल सजर्न डॉ एसके झा के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान प्रोडक्ट के भी जांच के लिए सैम्पल लिये गये. कार्रवाई के बाद फूड प्रोडक्ट कंपनियों में हड़कंप मच गयी. डॉ झा ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को शुद्ध खाने की सामग्री मिल रही या नहीं.

प्रेम फूड प्रोडक्ट कंपनी में निरीक्षण के दौरान डॉ झा ने पूरे प्लांट का निरीक्षण किया और कंपनी के डॉयरेक्टर को निर्देश दिया कि कामगारों दस्ताने का इस्तेमाल करने, मास्क का उपयोग करने व बोतल की फाइनल सफाई रनिंग वाटर से करने का निर्देश दिया. साथ ही कामगारों के स्वास्थ्य की जांच छह माह में एक बार कराने की बात कही. निरीक्षण के दौरान डॉ झा के अलावा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ किरण चोपड़ा, डॉ मृत्युंजय कुमार आदि शामिल थे.

प्रधान फूड प्रोडक्ट कंपनी का नहीं खुला गेट
सिविल सजर्न डॉ एसके झा फेज एक स्थित प्रधान फूड प्रोडक्ट कंपनी पहुंचे, लेकिन काफी देर तक कर्मचारियों द्वारा मुख्य गेट नहीं खोले जाने के बाद वापस वैरंग वापस लौटना पड़ा. इसकी जानकारी पुन: आरआइटी थाना को दे गयी, जिसकी पहल के बाद कंपनी का गेट खोला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें