11 नवंबर को नेशनल एजुकेशन डे लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केंद्र सरकार की ओर से पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती 11 नवंबर को नेशनल एजुकेशन डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर सीबीएसइ ने सभी सीबीएसइ स्कूलों में सर्कुलर जारी कर दिया है. सात नवंबर तक दिये जायेंगे आवेदन इस मौके पर स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. बताया गया कि इसके लिए सबसे पहले एक स्कूल से एक टीचर और एक स्टूडेंट से प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आवेदन मांगा जायेगा. इसके आधार पर स्क्रूटनी होगी. आवेदन देने की अंतिम तिथि 7 नवंबर तक तय की गयी है. सीबीएसइ की आधिकारिक साइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीबीएसइ डॉट एकेडमिक डॉट निक पर लॉग इन कर एक टीचर और एक स्टूडेंट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपना आवेदन भर सकते हैं. इस आवेदन के आधार पर ही उन्हें प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. होगी कई प्रतियोगिताइसके अलावा स्कूलों में सेनिटेशन एंड इंक्लूजन इन स्कूल थीम पर भी काम किया जायेगा. स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. कोरल रेसिटेशन, पेंटिंग, कोलाज, रैली, क्विज व अन्य प्रतियोगिता आयोजित होगी. ऑनलाइन क्विज भी होंगे, जिसमें मौलाना अब्दुल कलाम के जीवन से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. इस तरह के आयोजन करवाने के पीछे के उद्देश्य के बारे में बताते हुए संत मेरीज इंगलिश स्कूल के प्रिंसिपल फादर डेविड ने कहा कि सरकार स्कूली बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ-साथ देशभक्ति की भावना पैदा करना चाहती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्लग : केंद्र सरकार का निर्णय
11 नवंबर को नेशनल एजुकेशन डे लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केंद्र सरकार की ओर से पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती 11 नवंबर को नेशनल एजुकेशन डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर सीबीएसइ ने सभी सीबीएसइ स्कूलों में सर्कुलर जारी कर दिया है. सात नवंबर तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement