वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडीबीएमएस कदमा की पूर्व छात्रा मंजू गोराई (16) ने गुरुवार रात ढाई बजे अपने ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. घटना कदमा के रामजन्म नगर स्थित काली मंदिर के पास उसके घर की है. उसे इलाज के लिए टीएमएच लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे एमजीएम रेफर कर दिया. एमजीएम में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कदमा थाना में मृतका के पिता अमरनाथ गोराई के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले को निजी कारणों से जोड़कर जांच कर रही है. ———-जलने की बदबू से खुली पिता की नींद अमरनाथ ने पुलिस को बताया है कि मंजू कदमा डीबीएमएस हिंदी मीडियम से एक वर्ष पहले दसवीं पास की. फिलहाल वह घर में रह रही थी. बीती रात मंजू ने अपने माता-पिता के साथ भोजन किया और सोने चली गयी. रात 2.30 बजे जलने की बदबू से पिता की नींद खुली. उन्होंने मंजू को जलते हुए देखा और शोर मचाया. पड़ोस के लोग जुटे और मंजू के शरीर से पानी डालकर आग बुझायी. इसके बाद उसे टीएमएच लाया गया. ———–कोटमंजू ने केरोसिन तेल छिड़क कर बीती रात घर में आग लगा ली. आग लगाने के कारणों की जानकारी के लिए कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पिता के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. – राजेश प्रकाश सिन्हा, थाना प्रभारी कदमा.
BREAKING NEWS
Advertisement
कदमा : किशोरी ने आग लगाकर की आत्महत्या
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडीबीएमएस कदमा की पूर्व छात्रा मंजू गोराई (16) ने गुरुवार रात ढाई बजे अपने ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. घटना कदमा के रामजन्म नगर स्थित काली मंदिर के पास उसके घर की है. उसे इलाज के लिए टीएमएच लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे एमजीएम रेफर कर दिया. एमजीएम में इलाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement