23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 वर्षो से फ्री में पीसते हैं व्रतियों का गेंहू (फोटो : दूबे जी का

– खरना के दिन सभी का गेहूं पिसने के बाद ही अन्न व जल करते हैं ग्रहण – भुइयांडीह मेन रोड में आटा चक्की चलाते हैं पप्पू गुप्ता संवाददाता, जमशेदपुर भक्ति और आस्था का अपना-अपना तरीका होता है. कोई अपने शरीर को कष्ट देकर आस्था जाहिर करता है, तो कई उपवास रखकर. भुइयांडीह मेन रोड […]

– खरना के दिन सभी का गेहूं पिसने के बाद ही अन्न व जल करते हैं ग्रहण – भुइयांडीह मेन रोड में आटा चक्की चलाते हैं पप्पू गुप्ता संवाददाता, जमशेदपुर भक्ति और आस्था का अपना-अपना तरीका होता है. कोई अपने शरीर को कष्ट देकर आस्था जाहिर करता है, तो कई उपवास रखकर. भुइयांडीह मेन रोड में आटा चक्की चलाने वाले पप्पू गुप्ता 20 वर्षों से छठ पर्व के खरना के दिन व्रतियों का गेहूं नि:शुल्क पिसते हैं. यहीं नहीं खरना के दिन वह तबतक अन्य या जल ग्रहण नहीं करते हैं, जबतक कि उनके चक्की में आने वाले सभी व्रतियों का गेहूं पिसाई पूरी न हो जाये. उनका कहना है कि छठ में गहरी आस्था होने के कारण वह 20 वर्षों से ऐसा करते आ रहे हैं. जो है, छठ मइया के कृपा से हैआटा चक्की के मालिक पप्पू ने बताया कि उसके पास आज जो कुछ भी है, वह छठ मइया के कृपा से है. उन्होंने बताया कि शुरू में उनके पास केवल एक साइकिल थी, लेकिन आज उनके घर के बाहर कार खड़ी है. गोबर से लिपते हैं दुकान श्री गुप्ता ने बताया कि खरना के एक दिन पहले वह दुकान को गोबर से लिपाई करते हैं. सूखने के बाद गंगा जल और तुलसी से शुद्ध करते हैं. उसके बाद स्नान कर खरना के गेहूं दुकान के भीतर रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें