व्रतियों ने कद्दू भात का किया सेवन जमशेदपुर. मौसम की बेरु खी के कारण उपजी संदेह एवं आशंका के बीच छठ व्रतियों ने सोमवार को नहाय खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का प्रथम संयम आरंभ किया. इसके तहत व्रतियों ने आज प्रात: स्वयं तथा बरतनों आदि को पूरी तरह साफ-सुथरा कर एवं स्नानादि से निवृत्त होकर पहले भगवान भास्कर को अर्घ दान किया. इसके बाद व्रतियों ने व्रत के लिए विहित अरवा चावल का भात, चना दाल एवं शुद्ध घी में छौंक कर लौकी की सब्जी तैयार कर उसका विधान पूर्वक सेवन किया. इसके बाद परिवार के बाकी सभी लोगों ने उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया. इस प्रकार नहाय खाय की इस विधि से छठ महापर्व का पहला संयम आज आरंभ हुआ. याद रहे कि इस व्रत में स्वच्छता एवं पवित्रता सबसे महत्वपूर्ण होती है, जिसका न सिर्फ व्रती, बल्कि उनके पूरे परिवार के लोग सावधानी पूर्वक ध्यान रखते हैं. इसके अतिरिक्त व्रती आज दिन भर व्रत की तैयारियों में जुटे रहे. लोक पर्व होने के कारण इसमें अधिकांश कृषि उपजों का ही प्रयोग होता है, जिन्हें शहर में जुटाना बहुत मुश्किल नहीं तो खर्चीला अवश्य होता है, फिर शुद्धता एवं पवित्रता का ध्यान रखना तो सबसे ऊपर है ही. व्रती अब कल खरना की तैयारियों में लग गये हैं, जिसके लिए गेहूं पिसाने, जलावन के लिए आम की सूखी लकड़ी, गाय का दूध एवं व्रत की अन्य सामिग्रयां पूरे दिन जुटायी जाती रहीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रथम संयम नहाय-खाय के साथ छठ महाव्रत आरंभ (फोटो आयी होगी)
व्रतियों ने कद्दू भात का किया सेवन जमशेदपुर. मौसम की बेरु खी के कारण उपजी संदेह एवं आशंका के बीच छठ व्रतियों ने सोमवार को नहाय खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का प्रथम संयम आरंभ किया. इसके तहत व्रतियों ने आज प्रात: स्वयं तथा बरतनों आदि को पूरी तरह साफ-सुथरा कर एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement