23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन

शौचालय के उपयोग पर दिया जोर प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल प्रखंड के रसुनिया पंचायत के अंतर्गत रुआनी गांव में आइडीएफ संस्था के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें गांव के लगभग 250 पुरुष, महिला व बच्चे शामिल हुए. शिविर में स्वच्छता के सातों आयामों पर चरचा की गयी. इसमें मुख्यत: शौचालय के महत्व […]

शौचालय के उपयोग पर दिया जोर प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल प्रखंड के रसुनिया पंचायत के अंतर्गत रुआनी गांव में आइडीएफ संस्था के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें गांव के लगभग 250 पुरुष, महिला व बच्चे शामिल हुए. शिविर में स्वच्छता के सातों आयामों पर चरचा की गयी. इसमें मुख्यत: शौचालय के महत्व व उपयोग पर चरचा की गयी. गंदगी से होने वाली बीमारियों एवं उनकी रोकथाम के लिए उपाय बताये गये. शिविर की शुरुआत नव प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण को साफ कर किया गया. इसमें ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया. अभियान के दौरान गांव की सड़क व शौचालय को साफ किया गया. कार्यक्रम मैनेजर सुजॉय कुंडू ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने शौचालय के उपयोग पर जोर दिया और बाहर गंदगी न फैलाने की बात कही. शिविर में 105 लोगों के बीच नि:शुल्क जांच व दवा वितरण किया गया. जिसमें डॉ संतोष कुमार सिंह एवं कॉज फॉर चेंज का मृत्युंजय भट्टाचार्य का मुख्य योगदान रहा. शिविर को सफल बनाने के लिए भोज का भी आयोजन किया गया. शिविर में आइडीएफ के परियोजना प्रबंधक सुजय कुंडू, सुवीर कुमार दास, रवींद्र नाथ पुथाल, राकेश चटर्जी, श्रमजीवी महिला समिति के सुजीत गिरी, नेवाल महतो, हरानंद दास, केशव महतो, श्रमजीवी उन्नयन के साधन दास, विभूति दास, चंद्र शेखर दास, राधाकृष्ण महतो, रसुनिया पंचायत मुखिया, ग्राम प्रधान रानी समेत रुवानी, रावतारास सुखसारी, रसुनिया, हतीनाड़ा की जल सहिया भी मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें