– जिला सर्विलेंस विभाग के नोडल पदाधिकारी ने सभी अस्पताल व नर्सिंग होम को लिखा पत्र – किसी भी मरीज में लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने का निर्देश संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड में एंथ्रेक्स बीमारी का एक मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता जारी किया है. इसके बाद सिविल सर्जन ने जिला सर्विलेंस विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ साहिर पॉल को तैयारी करने का निर्देश दिया है. सर्विलेंस विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ साहिर पॉल ने बताया कि इसके लिए जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एमजीएम व सदर अस्पताल, सभी प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम को पत्र लिख कर निर्देश दिया गया है कि अगर इस बीमारी का मरीज मिलता है, तो उसका उचित इलाज करते हुए इसकी जानकारी जिला सर्विलेंस पदाधिकारी को दी जाये. टाटानगर स्टेशन पर लगेगा कैंप नोडल ऑफिसर डॉ साहिर पॉल ने बताया कि सतर्क ता बरतते हुए जल्द टाटानगर रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाया जायेगा. शिविर में ट्रेन से आने वाले संदिग्ध यात्रियों की जांच की जायेगी. जिससे इस रोग के मरीज अगर बाहर से आता है, तो इसकी जानकारी हो सके. कैसे फैलता है एंथ्रेक्स – मरे जानवरों के मांस खाने से- सांस के माध्यम से- जानवरों को काटने से लक्षण – त्वचा में किसी एक जगह खुजली व फफोले होना बाद में काले रंग की झिल्ली बन जाना- तेज बुखार, थकान, तेज पसीना, छाती में दर्द, भूख में कमी, उल्टी, पेट दर्द, डायरिया (खून के साथ).
Advertisement
एथ्रेंक्स बीमारी को लेकर जिला में अलर्ट
– जिला सर्विलेंस विभाग के नोडल पदाधिकारी ने सभी अस्पताल व नर्सिंग होम को लिखा पत्र – किसी भी मरीज में लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने का निर्देश संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड में एंथ्रेक्स बीमारी का एक मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता जारी किया है. इसके बाद सिविल सर्जन ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement