जमशेदपुर. मगदम छठ घाट विकास समिति लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, बजरंगीनगर व झगड़ूबगान की ओर से मगदम छठ घाट की सफाई कर ली गयी है. मगदम में जो दो पक्का छठ घाट है. उसकी सफाई में टीआरएफ कंपनी व जमशेदपुर अक्षेस ने सहयोग किया है. इसके अलावा समिति के सदस्यों ने भी श्रमदान कर साफ-सफाई की. समिति से जुड़े बस्ती लोगों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से छठ व्रतधारियों व श्रद्धालुओं के लिए 29 व 30 अक्तूबर को चाय, बिस्कुट, खीर, दूध, दतवन आदि वितरण का प्रबंध किया गया है. पूजा में समिति के नरेंद्र कुमार, श्रवण साहिनी, गोविंद सिंह आजाद, मनोज श्रीवास्तव, बलराज प्रसाद, आइडी शर्मा, लक्ष्मण पासवान, ओम प्रकाश पांडेय, उमानंद राय, सुरेंद्र पासवान, ओम प्रकाश शर्मा, दिनेश साव आदि सहयोग दे रहे हैं. टैंकर से जलापूर्ति करेंगे राजकुमार सिंह झगड़ू बगान शिव मंदिर प्रांगण में बने छठ घाट में बुधवार को जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह टैंकर से जलापूर्ति करेंगे. उक्त जानकारी अशोक कुमार ठाकुर ने दी.
Advertisement
लक्ष्मीनगर : मगदम छठ घाट की हुई सफाई (फोटो – उमा -8
जमशेदपुर. मगदम छठ घाट विकास समिति लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, बजरंगीनगर व झगड़ूबगान की ओर से मगदम छठ घाट की सफाई कर ली गयी है. मगदम में जो दो पक्का छठ घाट है. उसकी सफाई में टीआरएफ कंपनी व जमशेदपुर अक्षेस ने सहयोग किया है. इसके अलावा समिति के सदस्यों ने भी श्रमदान कर साफ-सफाई की. समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement