जमशेदपुर: विधायक रघुवर दास ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की 38 विकास योजनाओं का शिलान्यास और विधायक निधि से निर्मित छह योजनाओं का उदघाटन किया गया. 1 करोड़ 60 लाख 17 हजार 400 रुपये की विधायक निधि से शुरू होने वाली योजनाओं में सड़क, नाली निर्माण के अलावा स्कूलों के कमरे और शौचालय, सामुदायिक भवन शामिल है.
इन योजनाओं से टुइलाडुंगरी, केबुल बस्ती, कैलाशनगर, आदर्श कॉलोनी, जोजोबेड़ा, एग्रिको, मोहरदा, रमणी फ्लैट, बिरसानगर, शांतिनगर, नंदनगर, प्रगतिनगर, नानकनगर, न्यू बाराद्वारी, केबुल टाउन, मिथिला कॉलोनी, टिनप्लेट, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, इस्ट बंगाल कॉलोनी, कान्हू भट्ठा समेत कई क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत नेपाली क्लब गोलमुरी में पेवर ब्लॉक निर्माण से शुरू हुआ. इसके बाद आंध्र समिति स्कूल टिनप्लेट में सांस्कृतिक भवन, माइकल जॉन गल्र्स स्कूल में शौचालय और चाहरदीवारी निर्माण, नानकनगर नामदा बस्ती सीवरेज लाइन का निर्माम, कैलाशनगर पेवर ब्लॉक पथ, स्लैब के साथ नाली, केबुल बस्ती में पीसीसी पथ और नाली निर्माण, कलगीधर स्कूल टुइलाडुंगरी में दो कमरो की थत का पेटी स्टोन और न्यू डीएस फ्लैट केबुल टाउन में सामुदायिक भवन में चाहरदीवारी निर्माण और टेल्को क्षेत्रके कृष्णानगर, जोजोबेड़ा में पेवर ब्लॉक और नाली का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम में मिथलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, अप्पा राव, धीरज पासवान, अजय सिंह, जसवंत सिंह आदि मौजूद थे.