जमशेदपुर: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में शेर के बाड़े में एक सांप घुस गया. उसने शेर के दो शावकों को डंस लिया, जिससे उनकी स्थिति बिगड़ गयी. दोनों को चिड़ियाघर परिसर में बने अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टर डॉ एम पालित और उनकी टीम ने दोनोंशावकों का इलाज किया.
सांप ने मादा शावक सालिया की गरदन में और नर शावक जंबो को भी डंस लिया था. हालांकि दोनों शावकों ने सांप को मार डाला. बाड़े में इन दोनों के अलावा भी अन्य शावकों का भी इलाज किया गया. अन्य शावक सकुशल पाये गये. दोनों शावकों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है.
इससे पहले भी हो चुकी है घटना
सांप जूलॉजिकल पार्क में पहले भी कई जानवरों को डंस चुका है. पिछले साल नवंबर में कीनू को डंस लिया था. चिड़ियाघर प्रबंधन ने तर्क दिया है कि जू को प्रकृति के अनुसार बनाया गया है. यहां बारिश के मौसम में सांप, बिच्छू, नेवला समेत कई स्पीसिज निकलते हैं और जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं. इसे रोकने के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा कई प्रयास किये गये हैं, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है.
टूटी दीवार के कारण आ रहे हैं सांप
जूलॉजिकल पार्क में जिस जगह पर बाघ और शेर का बाड़ा है, वहां मेरिन ड्राइव की ओर की दीवार टूटी हुई है. इस वजह से स्वर्णरेखा नदी की ओर से सांप जू में प्रवेश कर जाता है और जानवरों को शिकार बनाता है. चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा इस दिशा में प्रयास शुरू किया गया है. पहले चरण में 300 मीटर दीवार बनायी जा रही है.