जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय की संबद्धता एवं नव-पाठय़क्रम समिति ने जमशेदपुर स्थित तीन इंजीनियरिंग कॉलेजों के संबंधन दीर्घीकरण (विस्तार) प्रस्ताव पर शर्ताधीन अनुशंसा करने का निर्णय लिया है. इनमें आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और मेरीलैंड इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट शामिल हैं. शुक्रवार को विश्वविद्यालय सभागार में समिति की बैठक हुई, जिसमें अन्य कॉलेजों के आवेदन व प्रस्तावों पर विचार किया गया.
साथ ही यथासंभव निर्णय लिये गये. इनमें शहर स्थित करीम सिटी कॉलेज, उषा मार्टिन एकेडमी, जैन कॉलेज व एजेके कॉलेज के अलावा चाईबासा, नोवामुंडी के कॉलेजों के प्रस्ताव शामिल हैं.
बैठक कुलपति डॉ सलिल कुमार रॉय की अध्यक्षता में हुई. इसमें राज्यपाल द्वारा नामित सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल, डीन डॉ आरएन पाठक, प्रो डीपी जाट, डॉ एके सिन्हा, डॉ एसके सिन्हा, वित्त परामर्शी ब्रजेश तिवारी, कुलसचिव डॉ केसी डे, परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह एवं सीसीडीसी एससी महतो उपस्थित थे.