गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में विवाहिता पूजा कुमारी की ससुराल वालों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से बेहोश होने पर पूजा को गेट के बाहर फेंक दिया गया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ससुर बनवारी प्रसाद और सास सावित्री देवी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गंभीर रूप से घायल पूजा कुमारी को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बनवारी प्रसाद के पुत्र गजेंद्र कुमार के साथ 2008 में पटना के खगौल निवासी विमला देवी की बेटी पूजा कुमारी का विवाह हुआ. शादी के कुछ दिन से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इसे लेकर पहले मामला भी दर्ज कराया गया था. इस मामले में सास, ससुर और पति जेल भी गये थे.
न्यायालय में चल रहे इस मामले को वापस लेने के लिए पूजा से सफेद कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाव ससुराल वाले बना रहे थे. आरोप है कि हस्ताक्षर से इनकार करने पर सास, ससुर समेत चार लोगों ने पूजा की पिटाई की. गुरुवार को ससुरालवाले उसे मायके से अपहरण कर जगन्नाथपुर लाये थे.