जमशेदपुर: भोजन व चाय में मरी छिपकली के सेवन से बर्मामाइंस व आदित्यपुर के पांच लोग बीमार पड़ गये. सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है.
यहां सभी की स्थिति ठीक बतायी जा रही है. आदित्यपुर आरआइटी निवासी बलदेव महतो ने बताया की उन्हें और उनके भाई सत्येंद्र महतो को उपचार के बाद छुट्टी दे गयी है. वहीं बर्मामांइस के ट्यूब कॉलोनी हरिजन बस्ती निवासी महावीर, उसकी 8 वर्षीय बेटी सविता और सास संजा का एमजीएम में इलाज चल रहा है.
आदित्यपुर आरआइटी निवासी बलदेव महतो ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अपने भाई सत्येंद्र महतो के साथ चाय पी. चाय पीने के कुछ देर बाद उनकी चाची ने देखा कि कप में मरी हुई छिपकली पड़ी है. चाय जहरीला होने के संदेह में दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. दूसरी ओर बर्मामाइंस हरिजन बस्ती निवासी महावीर ने बताया कि वह, उसकी सास और बेटी खाना खा चुके थे. उनकी पत्नी सुखमती अपने लिए भोजन निकाल रही थी, तो उन्होंने मरी हुई छिपकली देखा. घरेलू उपचार करने के बाद तीनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया.