28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद पांडेय शहर पहुंचे, कहा 81 सीटों पर लड़ेगी भाजपा

जमशेदपुर: भाजपा झारखंड की 81 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा यह अभी तय नहीं है, लेकिन झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. यह दावा किया है भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद पांडेय ने. श्री पांडेय बुधवार को जमशेदपुर आये और यहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं के […]

जमशेदपुर: भाजपा झारखंड की 81 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा यह अभी तय नहीं है, लेकिन झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

यह दावा किया है भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद पांडेय ने. श्री पांडेय बुधवार को जमशेदपुर आये और यहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की.

श्री पांडेय से मिलने वालों में सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री कुलवंत सिंह बंटी, जिला प्रवक्ता अनिल मोदी समेत कई शामिल थे. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विनोद पांडेय ने कहा कि 8 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रांची आगमन को लेकर तैयारी के सिलसिले में वे यहां आये हैं. उन्होंने बताया कि श्री शाह के आगमन के दौरान पंचायत से लेकर जिला स्तर के सारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलेंगे. इस दौरान किसी तरह की कोई सभा नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी और भविष्य में किसी अन्य पार्टी से कोई गठबंधन नहीं होगा.

उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक किसी भी नेता के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात भी तय नहीं हुई है.

सर्वे जारी, सभी सीटों पर योग्य प्रत्याशी देंगे
श्री पांडेय ने बताया कि टिकट को लेकर किसी तरह का कोई संशय की स्थिति नहीं है. पार्टी द्वारा इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है. किसी का टिकट फाइनल नहीं किया गया है. चुनाव आते तक इसको फाइनल कर लिया जायेगा. कई लोग पूर्व के चुनाव लड़े हुए लोग हैं, कुछ वर्तमान विधायक है तो कुछ नये लोग हैं, उनको जोड़कर चुनाव लड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि टिकट योग्य उम्मीदवार को ही दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें