जमशेदपुर: भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व ही प्रदेश नेतृत्व ने उनसे इस्तीफा ले लिया है.
श्री श्रीवास्तव ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय को सौंप दिया है. ज्ञात हो कि श्री श्रीवास्तव के खिलाफ कई गंभीर आरोप थे. वहीं जिले के कई पदाधिकारियों और बड़े नेताओं ने उनके खिलाफ शिकायत की थी. उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाये गये थे. हालांकि, राजकुमार श्रीवास्तव ने भ्रष्टाचार के आरोप को राजनीति से प्रेरित बताया है.
नेतृत्व के आदेश का पालन किया
मैं खुशनसीब हूं कि जमशेदपुर जैसे महत्वपूर्ण जिले में दो बार अध्यक्ष चुना गया. प्रदेश नेतृत्व, पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो बार मौका दिया. किसी से कोई शिकायत नहीं रही. मैंने अपने दायित्व का निर्वाह पूरी ईमानदारी से किया. प्रदेश नेतृत्व ने जो आदेश दिया, उसका अनुपालन किया.
-राजकुमार श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष, भाजपा