जमशेदपुर: आवासीय प्रमाणपत्र जारी नहीं होने के कारण जमशेदपुर प्रखंड के 200 छात्र मंगलवार को रांची में पॉलिटेक्निक की काउंसेलिंग में भाग नहीं ले पायेंगे. सीओ कार्यालय की सुस्ती से नाराज छात्र, अभिभावक व अन्य लोगों ने सोमवार को सर्किल ऑफिस, करनडीह में हंगामा किया. कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर कर कमरे को बंद कर दिया.
प्रमाणपत्र मिलने के बाद छात्रों को एसडीओ कार्यालय से आगे की प्रक्रिया पूरी करनी थी, जिसके बाद वे काउंसेलिंग में हिस्सा ले पाते. इस विलंब के बाद अब उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है. छात्रों द्वारा 15 दिन पूर्व प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिये जाने के बावजूद यह स्थिति बनी है. देर शाम तक सीओ दफ्तर से आवासीय प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया था,छात्र वहीं डेरा जमाये बैठे थे.
सीओ ने मंगाये प्रमाणपत्र
कर्मचारियों ने छात्रों के हंगामे की सूचना सीओ प्रभात भूषण को दी. सीओ ने कर्मचारियों से हस्ताक्षर के लिए प्रमाणपत्र माइकल जॉन प्रेक्षागृह में लेकर आने को कहा. इस संबंध में सीओ से बात करने की कोशिश की गयी, मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका.