जमशेदपुरः श्री रामभक्त सेवा समिति तथा साईं परिवार टुइलाडुंगरी की ओर से टुइलाडुंगरी दुर्गापूजा मैदान में रविवार को चतुर्थ साईं महोत्सव का आयोजन हुआ.
प्रात: 6:00 बजे कांकड़ आरती के साथ आरंभ हुए अनुष्ठान में प्रात: 9:00 बजे से पूजा आरंभ हुई, जिसके बाद अपराह्न 1:00 बजे से भोग का वितरण किया गया. इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इसके पश्चात संध्या 5:00 बजे से साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गयी, जो क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से नगर भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची. संध्या 6:00 बजे बाबा की सांध्य आरती हुई. संध्या 6:30 बजे से साईं भजनों का कार्यक्रम आरंभ हुआ, जिसमें शिरडी धाम से पधारे कलाकारों ने अपने भजनों से देर रात तक झुमाया. शिरडी से आये पारस जैन एंड ग्रुप के कलाकारों ने एक के बाद एक ऐसे भावपूर्ण भक्ति गीत प्रस्तुत किये कि कई दर्शक उस पर नृत्य करते हुए झूमते रहे. अनुष्ठान को सफल बनाने में संस्था के सुनील कुमार सिंह, दिनेश कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, सतीश कुमार, जीतेंद्र यादव, धीरज पासवान, गणेश, राधेश्याम, मुकेश आदि संस्था के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.