15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों तक सरकारी बैंकाें में नहीं हाेगा काेई काम

जमशेदपुर : सरकारी बैंकाें में अगले चार दिनाें तक ग्राहकाें का काेई भी बड़ा काम नहीं हाेगा. गुरुवार-शुक्रवार काे बैंककर्मियाें काे चुनाव आयाेग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव संपन्न कराने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं, शनिवार-रविवार काे साप्ताहिक अवकाश हाेने के कारण बैंक बंद रहेंगे. झारखंड में एक नवंबर काे आचार संहिता लागू हाेने के […]

जमशेदपुर : सरकारी बैंकाें में अगले चार दिनाें तक ग्राहकाें का काेई भी बड़ा काम नहीं हाेगा. गुरुवार-शुक्रवार काे बैंककर्मियाें काे चुनाव आयाेग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव संपन्न कराने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं, शनिवार-रविवार काे साप्ताहिक अवकाश हाेने के कारण बैंक बंद रहेंगे.

झारखंड में एक नवंबर काे आचार संहिता लागू हाेने के दाे दिन पहले ही बैंकाें में कामकाज अस्त-व्यस्त हाे चुका है, जबकि अभी दाे बार का प्रशिक्षण आैर बाकी बताया जा रहा है.
बैंकाें के बंद हाेने के कारण हजाराें ग्राहकाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ेगा. उनके चेक क्लीयर नहीं हाे पायेंगे. इसके अलावा उन्हें आरटीजीएस, डिपाेजिट, एफडी समेत अन्य कई समस्याआें के समाधान के लिए इंतजार करना पड़ेगा. छठ के दाैरान बैंककर्मियाें काे प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया था.
पुरुष वर्ग के लाेग, ताे प्रशिक्षण पर गये थे, लेकिन महिलाआें ने छठ पूजा में शामिल हाेने की बात कहते हुए जाने से इनकार कर दिया था. जिला प्रशासन ने भी मामले काे गंभीरता समझा, जिसके बाद उनकी ट्रेनिंग गुरुवार-शुक्रवार काे आयाेजित करने का फैसला किया. गुरुवार काे बैंक में कार्यरत महिलाआें के साथ-साथ पुुरुष कर्मचारियाें काे भी आमंत्रित किया गया है.
बैंक में इस दाैरान प्रबंधक, चेस्ट के मुख्य लेखा प्रबंधक आैर इकलाैते कैशियर हाेंगे, जाे किसी आपात स्थिति का निपटारा करेंगे. बैंक यूनियन के नेताअाें ने बताया कि कई बैंकाें का मर्जर हाेने के कारण कार्यरत सभी शाखाआें पर पहले ही ग्राहकाें का काफी अधिक लाेड बढ़ गया है.
पब्लिक डिलिंग का काम पूरी तरह रहेगा ठप : चुनाव आयाेग के निर्देश पर बैंक कर्मियाें के चुनावी प्रशिक्षण में चले जाने पर पब्लिक डिलिंग का काम पूरी तरह से ठप हाे जायेगा. बैंक प्रबंधक ने बताया कि चुनाव आयाेग का निर्देश मानना सभी सरकारी कर्मचारियाें की सर्विस रूल्स में शामिल है.
चुनावाें का संपादित कराने बैंक कर्मचारियाें की जिम्मेदारी है. एेसी स्थिति में थाेड़ी परेशानी बैंक के ग्राहकाें काे हाे सकती है, लेकिन उसे मैनेज करने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें