17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर अप्रेंटिस के छात्र का पैर ट्रॉली में फंसा, हंगामा

जमशेदपुर : टा मोटर्स कंपनी के डीलर अप्रेंटिस के छात्र कनफुटा बस्ती निवासी आशीष कुमार का पैर ट्रॉली में फंस गया. सहकर्मियों ने ट्रॉली काट कर आशीष का फंसा बायां पैर निकाला और टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये. घटना शुक्रवार रात करीब दस बजे की है. अस्पताल में अप्रेंटिस के छात्रों ने टाटा मोटर्स कंपनी […]

जमशेदपुर : टा मोटर्स कंपनी के डीलर अप्रेंटिस के छात्र कनफुटा बस्ती निवासी आशीष कुमार का पैर ट्रॉली में फंस गया. सहकर्मियों ने ट्रॉली काट कर आशीष का फंसा बायां पैर निकाला और टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये.

घटना शुक्रवार रात करीब दस बजे की है. अस्पताल में अप्रेंटिस के छात्रों ने टाटा मोटर्स कंपनी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सूचना पाकर भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष सतीश सिंह, अंकित आनंद, विकास कुमार सिंह समेत कई लोग पहुंच गये. इधर सूचना पाकर प्लांट वन के डीएम शिमांचल, टाटा मोटर्स के वरीय अधिकारी कर्नल एनएस काद्यान, डीजीएम (प्रशासनिक) रंजीत धर, कैप्टन पीजे सिंह, राजपाल समेत कई पदाधिकारी पहुंच गये थे. देर रात टेल्को पुलिस भी पहुंच गयी थी.

तीन माह पूर्व अप्रेंटिस में ज्वाइन किया : आशीष के सहकर्मियों ने बताया कि टाटा मोटर्स की डीलर अप्रेंटिस में आशीष का पहला साल है. तीन माह पूर्व उसने ट्रेनिंग शुरू की. दोपहर शिफ्ट में उनकी ट्रेनिंग चल रही है. ट्रेनिंग में प्लांट वन में भी काम कराया जा रहा था. प्लांट वन में जिस जगह में काम कराया जा रहा है, उस जगह पर काफी ऑयल गिरा रहता है. शुक्रवार की रात पौने दस बजे इसी जगह काम के दौरान आशीष कुमार फिसल गया और बायां पैर दो ट्रॉली के बीच में जकर फंस गया. आशीष ने शोर मचाया. शोर सुनकर सहकमियों ने तत्काल लाइन बंद कर दी. इसके बाद ट्रॉली काटकर पैर निकाला और अस्पताल ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें