जमशेदपुर/पटना : मॉनसून की बारिश से रविवार को झारखंड में लोगों को कुछ राहत मिली है. रविवार को झारखंड के सभी जिलों में हल्की बारिश हुई. बिहार में यह आफत बन गयी है. कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. पटना में सड़कों पर नाव चल रही है. वहीं जमशेदपुर में 24 घंटे में 30.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी.
Advertisement
ब्यांगबिल का एक, चांडिल डैम के नौ फाटक खोले गये, अलर्ट
जमशेदपुर/पटना : मॉनसून की बारिश से रविवार को झारखंड में लोगों को कुछ राहत मिली है. रविवार को झारखंड के सभी जिलों में हल्की बारिश हुई. बिहार में यह आफत बन गयी है. कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. पटना में सड़कों पर नाव चल रही है. वहीं जमशेदपुर में 24 घंटे में 30.4 […]
ओड़िशा के ब्यांगबिल का एक, चांडिल डैम के नौ फाटक खोले गये हैं. सुवर्णरेखा व खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान के समीप है. तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. तीन दिन पहले राज्य में औसत से करीब 30 फीसदी बारिश की कमी थी. यह घटकर 21 फीसदी रह गयी है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान : मौसम विभाग ने सोमवार को भी कई जिलों में बारिश और वज्रपात होने का पूर्वानुमान किया है. एक अक्तूबर से राहत मिल सकती है. आकाश में बादल रह सकता है, लेकिन तेज बारिश नहीं होगी. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
जमशेदपुर में 24 घंटे में 30.4 मिमी बारिश
जमशेदपुर में 24 घंटे में 30.4 मिमी बारिश
ओड़िशा के ब्यांगबिल डैम का एक गेट, चांडिल डैम के सात रेडियल अौर दो स्लुइस गेट खोला
खतरे के निशान के करीब पहुंची सुवर्णरेखा व खरकई नदी
गालूडीह बराज का जलस्तर 92 मीटर पहुंचा, पांच गेट से छोड़ा जा रहा पानी
18183 टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस रद्द
बिहार में जल बना जंजाल
100 मिमी बारिश हुई बिहार में एक दिन में, कई जिलों में बाढ़ जैसे बन गये हालात
पटना से होकर जाने वाली 27 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द
राज्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 35 टीमों की तैनाती
पूर्वी बिहार के सभी जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी
अब तक 21 की मौत
मॉनसून आज होगा विदा पर बारिश रहेगी जारी
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि मॉनसून सोमवार को आधिकारिक तौर पर विदा होगा. इस सप्ताह तक इसके खत्म होने के आसार नहीं हैं. राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब भी सक्रिय है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement