जमशेदपुर: साकची-कदमा इसीसी फ्लैट मार्ग पर शुक्रवार से मिनी बस का परिचालन शुरू होगा. इस रूट पर दो वर्षो से मिनी बस नहीं चल रही है.
आज सुबह 10.30 बजे ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा बस परिचालन का शुभारंभ करेंगे. यह जानकारी देते हुए शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन के सचिव संजय पांडेय ने बताया कि अभी इस मार्ग पर दो बसों का परिचालन शुरू किया गया है.
यात्रियों का रिस्पांस अच्छा मिलने पर बस की संख्या बढ़ायी जा सकती है. सुबह 5.20 बजे साकची और इसीसी से एक-एक बस खुलेगी. हर आधे घंटे में यात्रियों को बस मिलेगी तथा रात्रि 8.20 बजे दोनों स्थानों से अंतिम बस खुलेगी. किराया सात रुपये प्रति यात्री रखा गया है.