जमशेदपुर : टाटानगर रेल पुलिस ने शनिवार को ट्रेनों में चोरी और छिनतई करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से आठ मोबाइल, दो घड़ी, एक हजार रुपया नगद जब्त किया गया.
सभी को मेडिकल जांच के लिए टाटानगर के रेलवे अस्पताल भेज दिया गया है. गिरफ्तार होने वालों में शकील अख्तर(धनबाद), समीर घोष (पं. बंगाल), दीपक सेन (भद्रक) और मो आलम खान (गया) शामिल है.
जीआरपी थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि गिरफ्तार सभी ट्रेनों में चोरी व छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. चारों ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार किया है. घटना के संबंध में टाटानगर रेल थाना प्रभारी अशोक राम के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.