रिवर व्यू स्कूल का मामला
Advertisement
खेल-खेल में टूटा पैर स्कूल की शिकायत
रिवर व्यू स्कूल का मामला छात्र के जांघ में लगा है प्लेट, एक लाख खर्च हो चुके, लेकिन विद्यालय प्रबंधन नहीं कर रहा है सहयोग जमशेदपुर : शास्त्रीनगर स्थित रिवर व्यू के नौवीं के छात्र जसवंत कुमार के अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है. शिकायत में बताया है कि 11 जुलाई काे […]
छात्र के जांघ में लगा है प्लेट, एक लाख खर्च हो चुके, लेकिन विद्यालय प्रबंधन नहीं कर रहा है सहयोग
जमशेदपुर : शास्त्रीनगर स्थित रिवर व्यू के नौवीं के छात्र जसवंत कुमार के अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है. शिकायत में बताया है कि 11 जुलाई काे उनके बेटे पर स्कूल के दाे छात्राें ने अपने पैर से प्रहार कर दिया जिससे उनके बेटे के जांघ की हड्डी टूट गयी. काॅलेज प्रबंधन द्वारा अाश्वस्त किया किया की घटना स्कूल में हुई है, इसलिए इलाज का खर्च स्कूल उठायेगा.
बच्चे का अापरेशन का कर जांघ में प्लेट लगायी गयी है, इसमें करीब एक लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन की अोर से उस वक्त 10,000 रुपये दिये गये थे. बाद में स्कूल प्रबंधन ने इतनी बड़ी राशि देने से मना कर दिया.
साथ ही छात्र को स्कूल से निकालने का भी दबाव बनाने की बात कही जा रही है. छात्र को स्कूल से न निकाला जाये, इसमें डीइअो ने इस मामले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया. इस दौरान संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार भी उपस्थित थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस मामले में आरटीइ सेल को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शाेकाॅज नाेटिस जारी करने का निर्देश दिया है, ताकि स्कूल प्रबंधन वस्तुस्थिति की जानकारी दे सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement