जमशेदपुर: झामुमो प्रखंड कमेटी के अध्यक्षों ने सीएम हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंप कर जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा को बर्खास्त करने और जिला कमेटी को भंग कर केंद्रीय पदाधिकारियों की संयोजक मंडली बनाकर विधानसभा चुनाव संपन्न कराने की मांग की है.
बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के अधीन आनेवाले नौ प्रखंड कमेटियों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन हेमंत सोरेन को सौंपा. उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर जिला कमेटी के नेता सागेन पूर्ति ने लोकसभा चुनाव और उसके बाद के घटनाक्रम की जानकारी दी.
श्री सोरेन ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. ज्ञापन पर हस्ताक्षर करनेवालों में जमशेदपुर नगर कमेटी के अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार, मानगो अक्षेस समिति के अध्यक्ष कालू गोराई, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष बाघराई मार्डी, गुड़ाबांदा प्रखंड कमेटी अध्यक्ष सुराई टुडू, धालभूम प्रखंड कमेटी अध्यक्ष अजरुन चंद्र हांसदा, चाकुलिया प्रखंड अध्यक्ष सुरारामा हांसदा, जमशेदपुर प्रखंड कमेटी के संयोजक बहादुर किस्कू, फणी भूषण महतो, घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष भूतनाथ हांसदा, पोटका प्रखंड कमेटी अध्यक्ष सुधीर सोरेन के नाम प्रमुख हैं. ज्ञापन की प्रति विधायक चंपई सोरेन, रामदास सोरेन, शेख बदरुद्दीन, मोहन कर्मकार, राजू गिरी को भी सौंपी गयी है. रमेश हांसदा ने कहा कि वे चुने हुए अध्यक्ष हैं, इस तरह किसी के कहने पर उन्हें हटाया नहीं जा सकता है.