28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापारी के अपहरण की साजिश फेल

जमशेदपुर: शहर के एक व्यापारी का अपहरण की तैयारी कर रहे अपराधी संतोष राय उर्फ भगना को गोलमुरी पुलिस ने केबुल बस्ती पहाड़ी से गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार, बंगाल और ओड़िशा में व्यापारियों का अपहरण कर उनसे फिरोती की मांग करता है. भगना शहर के बड़े व्यापारी का अपहरण कर पांच करोड़ रुपये वसूलने […]

जमशेदपुर: शहर के एक व्यापारी का अपहरण की तैयारी कर रहे अपराधी संतोष राय उर्फ भगना को गोलमुरी पुलिस ने केबुल बस्ती पहाड़ी से गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार, बंगाल और ओड़िशा में व्यापारियों का अपहरण कर उनसे फिरोती की मांग करता है.

भगना शहर के बड़े व्यापारी का अपहरण कर पांच करोड़ रुपये वसूलने के फिराक में था. उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल और गोली बरामद हुआ है. इसकी जानकारी संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि व्यापारी का अपहरण के लिए गाड़ी और अन्य चार-पांच युवकों का इंतजाम कर लिया गया था. एक दो दिनों के अंदर व्यापारी का अपहरण की योजना थी. व्यापारी की पहचान कराना बाकी था.

संतोष राय उर्फ भगना गोलमुरी हिंदू लाइन में अपनी पत्नी के साथ रहता था. इससे पूर्व संतोष मानगो आजादबस्ती में रहता था. भगना सिवान के वेलाउ गांव थाना दरौली का निवासी है. इस संबंध में गोलमुरी थाना में मामला दर्ज किया गया है. टीम में गोलमुरी थाना प्रभारी मो नेहालुद्दीन, कदमा थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा, टेल्को अंचल इंस्पेक्टर सुमन आनंद, गोलमुरी थाना के दारोगा मो तंजील खां, कदमा थाना के दारोगा सरस्वती मिंज शामिल थे.जेल में बंद सज्जाद ने बनायी थी अपहरण की योजना. सिटी एसपी ने बताया कि सोनारी से स्क्रैप व्यापारी राजेश साव का अपहरण कर फिरौती लेने के आरोप में घाघीडीह जेल में बंद सज्जाद ने शहर के बड़े व्यापारी के अपहरण की योजना बनायी थी. अंतरराज्यीय अपहरणकर्ता भगना को इसका जिम्मा सौंपा था. भगना के संपर्क में चौड़ा राजू था. चौड़ा राजू ने अपहरण करने के लिए तीन-चार युवकों को तैयार किया था.

अपहरण में लड़की का होना था इस्तेमाल. व्यापारी का अपहरण में एक लड़की का इस्तेमाल होना तय किया गया था. एसपी ने बताया कि लड़की के माध्यम से व्यापारी को जाल में फंसाने के बाद उसे एक निश्चित जगह बुलाया जाता. मालूम हो कि सोनारी में स्क्रैप व्यापारी राजेश साव का अपहरण भी इसी तर्ज पर किया गया था. वर्ष 2011 में राजेश साव घर से मानगो डिमना रोड स्क्रैप टाल के लिए निकले थे. इसके बाद एनएच-33 पर एक युवती ने राजेश साव को बुलाया. राजेश साव ने युवती को अपने कार में बैठा लिया. इसके बाद युवती राजेश साव को कार से चांडिल की तरफ ले गयी. वहां पूर्व से खड़े सज्जाद व उसके साथियों ने राजेश साव को अपने कब्जे में ले लिया और परिवार वालों से फिरौती की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें