Advertisement
ओल्ड पुरुलिया आैर पायल सिनेमा रोड में 24 घंटे नो इंट्री
जमशेदपुर : मानगो ट्रैफिक पुलिस ने ओल्ड पुरुलिया राेड आैर पायल सिनेमा राेड में 24 घंटे नाे इंट्री लगाने की बात कही है. स्थानीय व्यवसायियाें काे ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगायी जानेवाली 24 घंटे की नाे इंट्री से काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है. आेल्ड पुरुलिया राेड में कई छाेटे-छाेटे कलकारखाने हैं, जिनमें भारी […]
जमशेदपुर : मानगो ट्रैफिक पुलिस ने ओल्ड पुरुलिया राेड आैर पायल सिनेमा राेड में 24 घंटे नाे इंट्री लगाने की बात कही है. स्थानीय व्यवसायियाें काे ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगायी जानेवाली 24 घंटे की नाे इंट्री से काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है. आेल्ड पुरुलिया राेड में कई छाेटे-छाेटे कलकारखाने हैं, जिनमें भारी सामान का आना-जाना रहता है.
इसके अलावा कई भवन-फ्लैट का निर्माण भी आेल्ड पुरुलिया राेड में चल रहा है. निर्माण में इस्तेमाल हाेनेवाला बिल्डिंग मेटेरियल भी बड़े वाहनाें में ही आता है. पुलिस द्वारा नाे इंट्री लगाये जाने के कारण सीधे रास्ते से उसे लाने में दिक्कत हाे रही है. स्थानीय व्यापारियाें का कहना है कि माल आ रहा है, लेकिन इसके लिए दूसरा रास्ता अपनाना पड़ रहा है. सिंहभूम चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया ने कहा कि यह अजीब समस्या है. किसी भी मार्ग में हमेशा के लिए नाे इंट्री संभव आैर व्यवाहारिक नहीं है. इसमें हर हाल में रात के वक्त 11 से सुबह पांच बजे तक की छूट देनी चाहिए. इस मामले काे लेकर उपायुक्त से मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement