22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारा सिंह बने सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान, 19 मतों से तारा सिंह ने जीत हासिल की

जमशेदपुर : सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव में तारा सिंह ने 19 मतों से जीत दर्ज की. रविवार को गुरुद्वारा परिसर में आयोजित मतदान प्रक्रिया में 380 वोटरों में से 341 ने वोट डाला. मतदान सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक चला. सवा तीन बजे मतगणना शुरू हुई. चार मत रद्द […]

जमशेदपुर : सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव में तारा सिंह ने 19 मतों से जीत दर्ज की. रविवार को गुरुद्वारा परिसर में आयोजित मतदान प्रक्रिया में 380 वोटरों में से 341 ने वोट डाला. मतदान सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक चला. सवा तीन बजे मतगणना शुरू हुई. चार मत रद्द कर दिये गये. तारा सिंह को 178 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी मंजीत सिंह ने अच्छी बढ़त बनाते हुए 159 मत हासिल किया.
साढ़े आठ साल बाद सोनारी गुरुद्वारा में परिवर्तन दिखा. शाम साढ़े चार बजे चुनाव परिणाम की घोषणा हुई, जिसके बाद मुखे गुट के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. चुनाव जीतने के बाद तारा सिंह ने शुभचिंतकों का अभिनंदन स्वीकार किया और सीधे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष माथा टेक आशीर्वाद लिया. सीजीपीसी ने तारा सिंह को जीत का प्रमाण-पत्र दिया.
सिरोपा भेंट कर सीजीपीसी के पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया. गुरुद्वारा में अरदास व प्रमाण-पत्र लेने के बाद तारा सिंह को साथ लेकर समर्थकों ने सोनारी में विजयी जुलूस निकाला. ढोल बजाते हुए उन्हें सोनारी एयरपोर्ट तक ले गये और वहां से फिर घर ले जाकर छोड़ा. देर शाम को नवनिर्वाचित प्रधान तारा सिंह ने अपने समर्थकों संग सीतारामडेरा गुरुद्वारा पहुंचे और माथा टेक शुकराना किया.
इस दौरान सोनारी पुलिस और सीसीआर से काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था. देर शाम सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, अजीत सिंह गंभीर, तरणप्रीत सिंह, जसबीर सिंह, दलबीर सिंह, महेंदर सिंह, हरविंदर सिंह, बॉबी सिंह, कमलजीत सिंह, सतेंदरपाल सिंह आदि सोनारी गुरुद्वारा पहुंचे और नवनिर्वाचित प्रधान तारा सिंह का अभिनंदन किया.
दो बजे के बाद धीमा हुआ मतदान. सोनारी गुरुद्वारा चुनाव में उत्साह किसी विधानसभा से कम नहीं दिखा. गुरुद्वारा के सामने मुख्य मार्ग के किनारे 100 मीटर की दूरी पर उम्मीदवार तारा सिंह और मंजीत सिंह के टेंट लगाकर समर्थक जुटे हुए हैं. गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी पहचान पत्र व वोटर लिस्ट से मिलान के बाद ही मतदान के लिए समर्थकों को भेज रहे थे. तीन बजे मतदान खत्म होने के बाद सबसे सामने दोनों उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह के आधार पर बंडल बनाकर गिनती शुरू हुई. काउंटिग में मतपत्र रद्द करने को लेकर कुछ विवाद हुआ, जिसे सुलझा लिया गया.
विजेता तारा सिंह को मिले 178 वोट, प्रतिद्वंद्वी मंजीत सिंह को मिले 159 मत
मतगणना में शुरू में आगे चल रहे मंजीत बाद में तारा सिंह से पिछड़ गये
रिजल्ट जानने को लेकर दोनों उम्मीदवारों के समर्थक गेट पर जमे रहे
गुरुद्वारा गेट से 100 मीटर की दूरी पर दोनों उम्मीदवारों का लगा था टेंट
गुरुद्वारे का सीसीटीवी बंद कर प्रशासन ने करायी वीडियो रिकॉडिंग
सोनारी गुरुद्वारा चुनाव को लेकर गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरा को वोटरों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से चुनाव आरंभ होने से पहले बंद करा दिया गया. दंडाधिकारी ने प्रशासनिक स्तर पर वीडियो रिकॉडिंग करा चुनाव संपन्न कराया. चुनाव प्रक्रिया की पूरी निगरानी एसडीओ के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी डीके पांडेय ने की. चुनाव में सीजीपीसी के कन्वेनर दलजीत सिंह दल्ली, महामंत्री सुखजीत सिंह, जसबीर सिंह, अमरजीत सिंह, पूरन सिंह, चरणजीत सिंह, सोहन सिंह, बलबीर सिंह, रवेल सिंह ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें