|ट्रकों की आवाजाही पर नजर रखेगा कैमरा
|साथ ही कंप्यूटर में इसकी इंट्री भी हो जायेगी
|अब तक मैन्यूअल तरीके से हो रहा है काम
जमशेदपुरः कृषि उत्पादन बाजार समिति, खासमहल में चार कैमरे लगाये जायेंगे, ताकि वहां आने-जानेवाले ट्रकों पर नजर रखा जा सके. साथ ही वहां ट्रकों की कंप्यूटराइज्ड इंट्री होगी. राजस्व की चोरी रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. जानकार सूत्रों ने बताया कि कैमरा लगाने की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. इस पर लाखों रुपये खर्च आने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा कि टैक्स वसूली में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. अभी यहां मैन्यूअल तरीके से यहां काम किया जा रहा है. यह व्यवस्था रांची स्थित पंडरा बाजार समिति में बहुत पहले से है. सूत्रों ने कहा कि कैमरा लगाने के मुद्दे पर पहले ही समिति की कमेटी विचार कर चुकी थी. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि कब से यह सिस्टम काम करने लगेगा. अभी समिति में कर्मचारियों की संख्या काफी कम है. मगर इलाका बहुत बड़ा होने के कारण समिति के लोग परेशान हैं. पूरे शहर में कौन व्यापारी कहां माल उतार रहा है, यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है. समिति कार्यालय में कैमरा लगने से कुछ कर्मचारी को दूसरे काम में लगाया जा सकता है.
जर्जर सड़क से लोग परेशान
खासमहल से बाजार समिति कार्यालय तक जानेवाली सड़क काफी जर्जर है. इसका कई बार टेंडर हुआ. मगर कोई ठेकेदार सामने नहीं आया. टेंडर की दर भी रिवाइज हुई. मगर तकनीकी पेंच में फंसने के कारण काम आरंभ नहीं हो पाया है.