24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को उनके अभिभावक और अफसरों के समक्ष सौंपा : सोमाया

जमशेदपुर : मानगो शंकोसाई स्थित सोमाया मेमोरियल चिल्ड्रन होम की अध्यक्ष विनीता सोमाया ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि वर्ष 2016 तक चले अनाथालय को सरकार से सिर्फ तीन बार अनुदान के रूप में करीब 26 लाख रुपये मिले. वहीं वर्ष 2016 में जब अनाथालय को बंद किया गया, तब वहां रहनेवाले बच्चों […]

जमशेदपुर : मानगो शंकोसाई स्थित सोमाया मेमोरियल चिल्ड्रन होम की अध्यक्ष विनीता सोमाया ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि वर्ष 2016 तक चले अनाथालय को सरकार से सिर्फ तीन बार अनुदान के रूप में करीब 26 लाख रुपये मिले. वहीं वर्ष 2016 में जब अनाथालय को बंद किया गया, तब वहां रहनेवाले बच्चों को उनके अभिभावकों को जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष सौंपा गया था.
जांच के दायरे में उनके ट्रस्ट का लाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच टीम को उन्होंने बच्चों को सौंपे जाने की पूरी सूची सौंप दी है. विनीता ने बताया कि विदेशी फंडिंग मिलने की बात सही नहीं है. उन्होंने बताया कि टिमकेन फाउंडेशन की ओर से सीएसआर के तहत स्कूल भवन बनाने के लिये उन्हें आर्थिक मदद दी गयी थी.
इसके लिये विधिवत आवेदन फॉर्म भरा गया था तथा फाउंडेशन की टीम तीन-तीन बार जांच के लिये भी आयी थी. संवाददाता सम्मेलन में ट्रस्ट के सचिव विक्टर सोमाया, विंसेंट नायर, गौरव आनंद व अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें