Advertisement
जमशेदपुर : पंचायत में एकमात्र विद्यालय, उसका भी विलय
जमशेदपुर : बागबेड़ा क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य किशोर यादव के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर सीपी टोला प्राथमिक विद्यालय का बागबेड़ा राजेंद्र विद्यालय में विलय नहीं करने की मांग की है. उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि प्राथमिक विद्यालय पूरे पंचायत में एक मात्र विद्यालय […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य किशोर यादव के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर सीपी टोला प्राथमिक विद्यालय का बागबेड़ा राजेंद्र विद्यालय में विलय नहीं करने की मांग की है.
उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि प्राथमिक विद्यालय पूरे पंचायत में एक मात्र विद्यालय है. प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में विलय का प्रस्ताव नहीं था, लेकिन जिला शिक्षा समिति की बैठक में बिना भौतिक सत्यापन किये उसे पारित कर दिया गया, जो कि उचित नहीं है. सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि सीपी टोला प्राथमिक विद्यालय 1978 से संचालित है अौर पंचायत का एक मात्र विद्यालय है, जहां गरीब व मजदूर वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं. प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में 61 बच्चे पढ़ते हैं अौर सात बच्चे पास आउट हुए हैं. नयी भर्ती होने से स्कूल में बच्चों की संख्या सौ से अधिक हो जायेगी. प्राथमिक विद्यालय सीपी टोला से राजेंद्र विद्यालय की दूरी 1. 5 किमी है अौर छोटे बच्चे उतनी दूर नहीं जा पायेंगे, जिससे अधिकांश बच्चे ड्रॉप आउट हो जायेंगे. पंचायत प्रतिनिधियों अौर स्थानीय लोगों ने जनहित में दक्षिण बागबेड़ा क्षेत्र के एक मात्र प्राथमिक विद्यालय का राजेंद्र विद्यालय में विलय नहीं करने का अनुरोध किया है. प्रतिनिधिमंडल में दक्षिण बागबेड़ा के मुखिया पहाड़ सिंह, उप मुखिया केके यादव, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान चुनका मार्डी, वार्ड सदस्य समेत स्थानीय लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement