जमशेदपुर: साकची स्थित आम बागान मैदान के पास कैदी वैन में स्व. तिलो सरदार के बेटा और विरोधियों के बीच मारपीट हुई. वहीं बीच-बचाव करने गयी पुलिस से हाथापाई कर तीन कैदियों ने भागने का प्रयास किया.
घटना 12 मई की सुबह की है. कोर्ट हाजत में पदस्थापित एएसआइ अरुण तिवारी के बयान पर जेल में बंद समीर सरदार, मनसा महली और राजेश प्रमाणिक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और भागने का प्रयास का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक 12 मई को समीर सरदार और उसके साथियों को कैदी वैन से कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. कैदी वैन में समीर सरदार के विरोधी गुट के लोग भी मौजूद थे. वैन के आम बागान मैदान पहुंचने पर दोनों पक्ष में मारपीट हुई.
चालक ने कैदी वैन को रोक दिया. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी वैन के गेट का ताला खोलकर अंदर घुसे. पुलिसकर्मी कैदियों के बीच हो रही मारपीट को रोक रहे थे. इस बीच उक्त तीनों कैदियों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर भागने का प्रयास किया. कैदी वैन से निकलने की कोशिश की, लेकिन नीचे खड़ी पुलिस ने तीनों को वैन के गेट पर पकड़ लिया.