जमशेदपुरः टाटा स्टील में वेज रिवीजन समझौते के लिए इसी माह में प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच वार्ता शुरू होगी. इस बार 20 फीसदी तक मिनिमम गारंटीड बेनीफिट (एमजीबी) बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है.
हालांकि, यूनियन का प्रस्ताव 50 फीसदी एमजीबी का है. प्रबंधन को भेजे गये चार्टर ऑफ डिमांड्स में इसका उल्लेख किया गया है. वार्ता शुरू होने के बाद उसे तत्काल पूरा कर समझौता कर लेने की हर संभव कोशिश की जा रही है. टाटा स्टील में एक जनवरी 2012 से वेज रिवीजन समझौता लंबित है. लिहाजा, इसको लेकर यूनियन पर भी दबाव बढ़ गया है.
पिछली बार 21% एमजीबी था
पिछली बार हुए वेज रिवीजन समझौते में एमजीबी 21% बढ़ाया गया था.