23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएल ड्राइव लाइंस यूनियन के नये नाम पर लगेगी मुहर

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में बुधवार को दिन के एक बजे ओल्ड कैंटीन, प्रथम तल स्थित कम्युनिकेशन हॉल में आमसभा होगी. इसमें टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन का नया नामकरण करने, अपना आवास योजना, गुरमीत सिंह तोते के अध्यक्ष बनने सहित कुल नौ प्रस्तावों को अामसभा में रख मंजूरी लिये जाने की संभावना […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में बुधवार को दिन के एक बजे ओल्ड कैंटीन, प्रथम तल स्थित कम्युनिकेशन हॉल में आमसभा होगी. इसमें टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन का नया नामकरण करने, अपना आवास योजना, गुरमीत सिंह तोते के अध्यक्ष बनने सहित कुल नौ प्रस्तावों को अामसभा में रख मंजूरी लिये जाने की संभावना है.
ए शिफ्ट में आउट पंच और बी में इन पंच नहीं करना होगा कर्मियों. टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मियों को ए शिफ्ट में बुधवार को आउट पंच नहीं करना होगा. काउंटर पर ही हस्ताक्षर करने से उनका आउट पंच हो जायेगा. जबकि बी शिफ्ट में आने वाले कर्मियों को इन पंच नहीं करना होगा. बुधवार को तमाम बसें ओल्ड कैंटीन स्थित सभा स्थल पर सीधे पहुंचेगी. आमसभा के बाद पुन: यही बसें कर्मियों को पूर्व की तरह उनके गंतव्य स्थानों पर छोड़ेंगी.
शटल बस की रहेगी व्यवस्था. कर्मचारियों को सभा स्थल तक पहुंचाने के लिए शटल बस की भी व्यवस्था रहेगी. सभा समाप्ति के उपरांत कर्मचारियों को घर पहुंचाने के लिए बस उपलब्ध रहेगा.
सीसीटीवी से निगरानी, आमसभा की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग. आमसभा की पूरी कार्रवाई की सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी वहीं आभसभा की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. इसके लिए 10 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सभा स्थल के बाहर स्क्रीन बोर्ड लगाया जायेगा. जिसमें आमसभा बाहर भी दिखेगा.
सभा स्थल के बाहर तीन स्टॉल. सभा स्थल के बाहर स्टॉल बनाये गये है. स्टॉल पर कर्मियों को हस्ताक्षर करना होगा. इसके अलावा स्टॉल पर चाय और पानी की व्यवस्था की गयी है.
दोपहर एक से तीन बजे तक ठप रहेगा उत्पान. बुधवार को दोपहर एक से तीन बजे तक टाटा मोटर्स कंपनी में उत्पादन ठप रहेगा. कर्मचारी एक बजे काम खत्म कर सभा स्थल पहुंचेंगे.
बी शिफ्ट के कर्मचारी अपने विभाग जाने के बजाय सीधे सभास्थल पर आयेंगे. सभा तीन बजे समाप्त होने के उपरांत तीन बजे अपने- अपने डिपार्ट में जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें