साकची पेनार रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम में दो युवकों ने बदला कार्ड, पूर्व में भी इस एटीएम में हो चुकी है कई घटनाएं
Advertisement
कार्ड बदल खाते से “99 हजार उड़ाये
साकची पेनार रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम में दो युवकों ने बदला कार्ड, पूर्व में भी इस एटीएम में हो चुकी है कई घटनाएं जमशेदपुर : साकची पेनार रोड स्थित एसबीआइ एटीएम काउंटर पर कार्ड बदलकर डीसी अॉफिस के विकास शाखा में प्रधान सहायक हेमवंती पिंगुवा के खाते से अपराधियों ने 99 हजार रुपये उड़ा […]
जमशेदपुर : साकची पेनार रोड स्थित एसबीआइ एटीएम काउंटर पर कार्ड बदलकर डीसी अॉफिस के विकास शाखा में प्रधान सहायक हेमवंती पिंगुवा के खाते से अपराधियों ने 99 हजार रुपये उड़ा लिया. 40-40 हजार रुपये दो खाते में ट्रांसफर कर निकासी की गयी, जबकि 19 हजार रुपये की सीधे निकासी की गयी.
प्रधान सहायक के मोबाइल में खाते से 99 हजार रुपये कटने (कुल एक लाख दो हजार रुपये थे, तीन हजार शेष बचे) का मैसेज आने पर घटना की जानकारी हुई. उन्होंने कार्ड चेक किया, तो पाया कि युवकों ने उनका कार्ड बदल दिया और उन्हें अब्दुल गफ्फार के नाम से कार्ड पकड़ा कर चले गये. साकची गंडक रोड की रहने वाली हेमवंती पिंगुआ के बयान पर सोमवार की शाम को साकची थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
दर्ज मामले के मुताबिक सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे साकची पेनार रोड के पास एसबीआइ के एटीएम में रुपये निकालने गयी. कार्ड डालने के बाद कोई अॉप्शन नहीं आया अौर न ही पिन नंबर डाले, जिसके कारण पैसा नहीं निकाला जा सका अौर लिंक फेल होने की बात सोच कर वापस लौटने लगी. इस बीच दो युवकों ने मदद करने के बहाने कार्ड बदल दिया. वह घर चली गयी. लगभग 10.30 बजे उनके मोबाइल में खाते से 99 हजार रुपये निकासी (कटने) का एसएमएस आया.
इसमें से 40 हजार रुपये अोड़िशा के बालेश्वर निवासी नित्यानंद जेना के खाते में ट्रांसफर हुए अौर जमशेदपुर के राणी सती पेट्रोल पंप स्थित एटीएम से निकासी की गयी. दूसरा 40 हजार रुपये किस खाते में ट्रांसफर हुआ, यह पता लगाया जा रहा है तथा 19 हजार रुपये की निकासी की गयी. प्रधान सहायक ने घटना की जानकारी अपने कार्यालय के कर्मचारियों पदाधिकारियों को दी, जिसके बाद जिन खातों में रुपये ट्रांसफर हुए, उसका पता लगाया जा रहा है. इससे पहले इसी एटीएम से डीडीसी के स्टेनो के स्टेनो के उड़ाये थे 77 हजार रुपये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement